
इस से पहले की हम
एक ग़मनाक कहानी के किरदार हो जाएँ
आओ अपने हिस्से की धूप ले कर
हवा हो जाएँ
किसी और सय्यारे में जा बसें
आदम और हव्वा हो जाएँ
फिर ख़ता करें ख़ुदाई से घबरा कर
और इस जुर्म-ए-मोहब्बत की सज़ा पाएँ
इक नई दुनिया का सबब हो जाएँ
*ग़मनाक-दु:खी; सय्यारे=ग्रह, दूसरी दुनिया
~ ख़ुर्शीद अकरम
एक ग़मनाक कहानी के किरदार हो जाएँ
आओ अपने हिस्से की धूप ले कर
हवा हो जाएँ
किसी और सय्यारे में जा बसें
आदम और हव्वा हो जाएँ
फिर ख़ता करें ख़ुदाई से घबरा कर
और इस जुर्म-ए-मोहब्बत की सज़ा पाएँ
इक नई दुनिया का सबब हो जाएँ
*ग़मनाक-दु:खी; सय्यारे=ग्रह, दूसरी दुनिया
~ ख़ुर्शीद अकरम
Oct 25, 2015| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment