Disable Copy Text

Saturday, September 17, 2016

है प्यार की भाषा हिंदी



घर-बार की भाषा हिंदी
व्यवहार की भाषा हिँदी
सारी दुनिया कहती है
है प्यार की भाषा हिंदी ।

हर वर्ण वर्ण-माला का
है द्वार पाठशाला का
हर शब्द तपस्या गृह है
है आसन मृगछाला का

मधु प्यार की भाषा हिंदी
मनुहार की भाषा हिंदी
सारी दुनिया कहती है
है प्यार की भाषा हिंदी ।

हिंदी का अक्षर-अक्षर
है वीणा पाणी का स्वर
गूँजी है जिससे धरती
गूँजा है जिससे अम्बर

उपहार की भाषा हिंदी
त्योहार की भाषा हिंदी
सारी दुनिया कहती है
है प्यार की भाषा हिंदी

हिंदी की बोली-बानी
जाने है प्रीत निभानी
सब को ही गले लगाया
बनकर खुद हिंदुस्तानी

उपकार की भाषा हिंदी
सत्कार की भाषा हिंदी
सारी दुनिया कहती है
है प्यार की भाषा हिंदी ।

~ कुँअर बेचैन


Sep 14, 2015|e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment