Disable Copy Text

Friday, September 30, 2016

हम तो हैं परदेस में



हम तो हैं परदेस में, देस में निकला होगा चांद
अपनी रात की छत पर, कितना तनहा होगा चांद

जिन आँखों में काजल बनकर, तैरी काली रात
उन आँखों में आँसू का इक, कतरा होगा चांद

रात ने ऐसा पेंच लगाया, टूटी हाथ से डोर
आँगन वाले नीम में जाकर, अटका होगा चांद

चांद बिना हर दिन यूँ बीता, जैसे युग बीते
मेरे बिना किस हाल में होगा, कैसा होगा चांद

~ राही मासूम रज़ा


   Sep 30, 2016  | e-kavya.blogspot.com
   Ashok Singh

No comments:

Post a Comment