Disable Copy Text
Monday, April 11, 2016
चांद मद्धम है, आसमां चुप है
चांद मद्धम है, आसमां चुप है।
नींद की गोद में जहां चुप है।
दूर वादी पे दूधिया बादल
झुक के पर्वत को प्यार करते हैं।
दिल में नाकाम हसरतें लेकर,
हम तेरा इन्तज़ार करते हैं।
इन बहारों के साये में आ जा
फिर मोहब्बत जवां रहे न रहे।
ज़िन्दगी तेरे नामुरादों पर
कल तलक मेहरबां रहे न रहे।
रोज की तरह आज भी तारे
सुबह की ग़र्द में न सो जायें।
आ तेरे ग़म में जागती आंखें
कम से कम एक रात सो जायें।
चांद मद्धम है, आसमां चुप है।
नींद की गोद में जहां चुप है।
~ साहिर लुधियानवी
Apr
0
9
, 201
5|e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment