Disable Copy Text

Friday, April 8, 2016

गिरे हैं जब भी अश्क उनकी आंखों से



गिरे हैं जब भी अश्क उनकी आंखों से कभी
बिखरे हैं अंजुम टूटे हुए आसमां से कई
और कभी जब मौज में वह आके मुस्कराए हैं
एक साथ खिल गए गुल जैसे गुलसितां में कई
*अंजुम=तारे; मौज=आनंद

उनकी अंगड़ाई जैसे हो कौस-ए-कज़ा का उभार
बात करने का सलीका जैसे निकले सुराही से शराब
गुनगुनाना उनका ऐसे जैसे दूर सहरा में कहीं
चांदनी रात में धीरे से बजाता है कोई रबाब
*कौस-ए-कज़ा=इंद्र-धनुष; सहरा=रेगिस्तान; रबाब=अफगानी वाद्य यंत्र

चमक तेरी मुहब्बत की मुझे दरकार नहीं
मेरे जज़्बात की तुम मुझको और सज़ा न दो
करना ही है तो करम इतना ही फ़रमाईए
दूर से ही देख लो मुझको और बस मुस्करा दो

मैं वीराने में, इक सज़र हूं तनहा
सूखी चन्द शाख़ों के सिवा कुछ भी नहीं
ज़माने की आंधी से जब गिर जाऊं मैं
मातम को आ जाना मट्टी के सिवा कुछ भी नहीं
*सज़र=वृक्ष

~ कृष्ण बेताब


  Mar 18, 2015|e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment