
आपके दिल ने हमें आवाज दी, हम आ गए
हमको ले आई मोहब्बत आपकी, हम आ गए
अपने आने का सबब हम क्या बताए आपको
बैठे बैठे याद आई आपकी, हम आ गए
हम है दिलवाले भला हम पर किसी का जोर क्या
जायेंगे अपनी खुशी, अपनी खुशी हम आ गए
कहिये अब क्या है चरागों की जरुरत आपको
ले के आँखों मे वफ़ा की रौशनी, हम आ गए
~ पयाम सईदी
हमको ले आई मोहब्बत आपकी, हम आ गए
अपने आने का सबब हम क्या बताए आपको
बैठे बैठे याद आई आपकी, हम आ गए
हम है दिलवाले भला हम पर किसी का जोर क्या
जायेंगे अपनी खुशी, अपनी खुशी हम आ गए
कहिये अब क्या है चरागों की जरुरत आपको
ले के आँखों मे वफ़ा की रौशनी, हम आ गए
~ पयाम सईदी
Apr 27, 2015|e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment