
दूर इक शहर में जब कोई भटकता बादल
मेरी जलती हुई बस्ती की तरफ़ जाएगा
कितनी हसरत से उसे देखेंगी प्यासी आँखें
और वो वक़्त की मानिंद गुज़र जाएगा
*हसरत=लालसा; मानिंद=तरह
जाने किस सोच में खो जाएगी दिल की दुनिया
जाने क्या-क्या मुझे बीता हुआ याद आएगा
और उस शह्र का बे-फैज़ भटकता बादल
दर्द की आग को फैला के चला जाएगा
*बे-फैज़=कंजूस
~ अहमद फ़राज़
Nov 17, 2015| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment