जब भी यह दिल उदास होता है
जाने कौन आस-पास होता है
होंठ चुपचाप बोलते हों जब
साँस कुछ तेज़-तेज़ चलती हो
आँखें जब दे रही हों आवाज़ें
ठंडी आहों में साँस जलती हो
आँख में तैरती हैं तसवीरें
तेरा चेहरा तेरा ख़याल लिए
आईना देखता है जब मुझको
एक मासूम सा सवाल लिए
कोई वादा नहीं किया लेकिन
क्यों तेरा इंतज़ार रहता है
बेवजह जब क़रार मिल जाए
दिल बड़ा बेक़रार रहता है
जब भी यह दिल उदास होता है
जाने कौन आस-पास होता है
~ गुलज़ार
Apr 8, 2015 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
Mohd.Rafi & Sharda. Film Seema (1971)
Music: Shankar-Jaikishan.
https://www.youtube.com/watch?v=IB7BR5ZIDFw
No comments:
Post a Comment