Disable Copy Text

Tuesday, April 7, 2015

रोशनी की कामना

Madhu Prasad

रोशनी के पाँव छूकर
लौट आई कामनाएँ
बाँसुरी का स्वर बनी हैं
नव प्रणय की याचनाएँ।

कौन सहला कर गया है
अमलतासी छाँव को
रेत के टीले बनाते
आँधियों के गाँव को
जी पड़े औंधे दिवस सब
चल पड़ी संभावनाएँ।

ओस बनकर बिखरती हूँ
पिघलती हूँ काँच-सी
बर्फ़ कैसे हो सकूँगी
दहकती हूँ आँच-सी
भूल जाने को कहो मत
बन चुकी अवधारणाएँ।

छोड़कर सपने पुरातन
समय निर्भय हो गया
गीत, सुर, लय, ताल, रस से
आज परिचय हो गया
रास्ता तकने लगी हैं
अनछुई संवेदनाएँ।

~  मधु प्रसाद


  Aug 10, 2011| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment