उसी अदा से उसी बाँकपन के साथ आओ।
फिर एक बार उसी अंजुमन के साथ आओ।
हम अपने एक दिल -ए बेख़ता के साथ आएँ।
तुम अपने महशरे दारो रसन के साथ आओ।
Submitted by: Ashok Singh
फिर एक बार उसी अंजुमन के साथ आओ।
हम अपने एक दिल -ए बेख़ता के साथ आएँ।
तुम अपने महशरे दारो रसन के साथ आओ।
*अंजुमन=सभा; बेख़ता=अपराधहीन; महशरे=प्रलय; दारो रसन=सूली और रस्सी
~ मख़्दूम मोहिउद्दीन
Apr 7, 2015 | e-kavya.blogspot.com~ मख़्दूम मोहिउद्दीन
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment