Disable Copy Text

Wednesday, April 8, 2015

उसी अदा से उसी बाँकपन के साथ

उसी अदा से उसी बाँकपन के साथ आओ।
फिर एक बार उसी अंजुमन के साथ आओ।
हम अपने एक दिल -ए बेख़ता के साथ आएँ।
तुम अपने महशरे दारो रसन के साथ आओ।

*अंजुमन=सभा; बेख़ता=अपराधहीन; महशरे=प्रलय; दारो रसन=सूली और रस्सी

~ मख़्दूम मोहिउद्दीन
  Apr 7, 2015 | e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment