Disable Copy Text

Tuesday, June 10, 2014

तुम स्नेहिल दीप जला जाना



जब दूर कहीं कोयल बोले
रजनी घूँघट के पट खोले
मेरे मन के आँगन में प्रिय
तुम स्नेहिल दीप जला जाना

जब काले बादल घिर आये
मंजुल सावन की रितु आए
बरखा की रिमझिम बूँदें बन
तुम मन की प्यास बुझा जाना
तुम स्नेहिल दीप जला जाना

मधुमास मधुर रस जब घोले
पुलकित सारा अंचल डोले
हे प्रियतम तब तुम आ जाना
उपवन में पुष्प खिला जाना
तुम स्नेहिल दीप जला जाना

जब पायल के घुंघरु बोलें
तन में विद्युत लहरी डोले
उर्मिल तुम बनकर के अनंग
मधुरिम मकरंद लुटा जाना
तुम स्नेहिल दीप जला जाना

हृदय वेदना से भर जाए
मन में विलास जब कुम्हलाए
सागर की लघु लहरी बनकर
मन में विश्वास जगा जाना
तुम स्नेहिल दीप जला जाना

एकाकी जीवन में प्रिय जब
नयनों में बादल घिर आए
सरस सुधा सरसाकर प्रिय
मन के संताप मिटा जाना
तुम स्नेहिल दीप जला जाना

~ राजेश कुमार दुबे

No comments:

Post a Comment