Disable Copy Text

Tuesday, June 10, 2014

आराम ज़िन्दगी की कुंजी

आराम ज़िन्दगी की कुंजी, इससे न तपेदिक होती है।
आराम सुधा की एक बूंद, तन का दुबलापन खोती है।
आराम शब्द में ‘राम’ छिपा जो भव-बंधन को खोता है।
आराम शब्द का ज्ञाता तो विरला ही योगी होता है।

~ गोपालप्रसाद व्यास

No comments:

Post a Comment