Disable Copy Text

Friday, April 3, 2015

तोड़ना टूटे हुये दिल का



तोड़ना टूटे हुये दिल का बुरा होता है,
जिस का कोई नहीं, उस का तो ख़ुदा होता है|

माँग कर तुम से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं,
किस का माँगी हुई दौलत से, भला होता है|

लोग नाहक किसी मजबूर को कहते हैं बुरा,
आदमी अच्छे हैं, पर वक़्त बुरा होता है|

क्यों "मुनीर" अपनी तबाही का ये कैसा शिकवा,
जितना तक़दीर में लिखा है, अदा होता है|

~ मुनीर नियाज़ी


  Jul 10, 2012| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment