Disable Copy Text

Friday, April 3, 2015

आँखों के इंतज़ार का दे कर हुनर



आँखों के इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया,
चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया।

दिन की वो महफिलें गईं, रातों के रतजगे गए
कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया।

झोंका है एक बहार का रंग-ए-ख़याल यार भी,
हर-सू बिखर-बिखर गई ख़ुशबू जिधर चला गया।
हर-सू = चारो तरफ
 

उसके ही दम से दिल में आज धूप भी चाँदनी भी है,
देके वो अपनी याद के शम्स-ओ-क़मर चला गया
शम्स-ओ-क़मर = सूरज, चाँद

कूचा-ब-कूचा दर-ब-दर कब से भटक रहा है दिल,
हमको भुला के राह वो अपनी डगर चला गया।


~ हसन कमाल 

  Jul 5, 2012| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment