Disable Copy Text

Sunday, April 5, 2015

तेरी खुशबू में बसे खत


तूने लिक्खा था जला दूं मैं तिरी तहरीरें
तू ने चाहा था जला दूं मैं तिरी तस्वीरें
सोच लीं मैंने मगर और ही कुछ तदबीरें

जिनका हर लफ़्ज़ मुझे याद था पानी की तरह
याद थे मुझ को जो पैग़ामे-ज़ुबानी की तरह
मुझ को प्यारे थे जो अनमोल निशानी की तरह

तेरे रूमाल, तेरे ख़त, तेरे छल्ले भी गये
तेरी तस्वीरें, तेरे शोख़ लिफ़ाफ़े भी गये
एक युग ख़त्म हुआ युग के फ़साने भी गये

कितना बेचैन उन्हें लेने को गंगा जल भी था
जो भी धारा था उन्हीं के लिये वो बेकल था
प्यार अपना भी तो गंगा की तरह निर्मल था

तेरे ख़ुशबू में बसे ख़त मैं जलाता कैसे
यार की आख़िरी पूंजी भी लुटा आया हूं
अपनी हस्ती को भी लगता है मिटा आया हूं
उम्र भर की जो कमाई थी गंवा आया हूं

जिन को दुनिया की निगाहों से छुपाये रक्खा
जिन को इक उम्र कलेजे से लगाये रक्खा
दीन जिन को, जिन्हें ईमान बनाये रक्खा

तू ने दुनिया की निगाहों से जो बच कर लिक्खे
सालहा-साल मेरे नाम बराबर लिक्खे
कभी दिन में तो कभी रात को उठ कर लिक्खे

तेरे ख़ुशबू में बसे ख़त मैं जलाता कैसे
प्यार में डूबे हुये ख़त मैं जलाता कैसे
तेरे हाथों के लिखे ख़त मैं जलाता कैसे

तेरे ख़त आज मैं गंगा में बहा आया हूं
आग बहते हुये पानी में लगा आया हूं

~ राजेन्द्रनाथ रहबर


   Mar 23, 2012| e-kavya.blogspot.com
   Submitted by: Ashok Singh 

No comments:

Post a Comment