Disable Copy Text

Sunday, April 5, 2015

वो अपने चेहरे में सौ आफ़ताब



वो अपने चेहरे में सौ आफ़ताब रखते हैं
इसीलिये तो वो रुख़ पे नक़ाब रखते हैं

वो पास बैठें तो आती है दिलरुबा ख़ुश्बू
वो अपने होठों पे खिलते गुलाब रखते हैं

हर एक वर्क़ में तुम ही तुम हो जान-ए-महबूबी
हम अपने दिल की कुछ ऐसी किताब रखते हैं

जहान-ए-इश्क़ में सोहनी कहीं दिखाई दे
हम अपनी आँख में कितने चेनाब* रखते हैं

* चेनाब नदी (कुछ प्रमुख नदियाँ; गंगा, यमुना, सरस्वती, ब्रहमपुत्र , सतलज, चेनाब..)


~ हसरत जयपुरी


   Mar 22, 2012| e-kavya.blogspot.com
   Submitted by: Ashok Singh 

No comments:

Post a Comment