Disable Copy Text

Thursday, April 2, 2015

एक साग़र भी इनायत न हुआ



एक साग़र भी इनायत न हुआ याद रहे ।
साक़िया जाते हैं, महफ़िल तेरी आबाद रहे ।।

बाग़बाँ दिल से वतन को यह दुआ देता है,
मैं रहूँ या न रहूँ यह चमन आबाद रहे ।

मुझको मिल जाय चहकने के लिए शाख़ मेरी,
कौन कहता है कि गुलशन में न सय्याद रहे ।

बाग़ में लेके जनम हमने असीरी झेली,
हमसे अच्छे रहे जंगल में जो आज़ाद रहे ।
*असीरी - क़ैद

~ बृज नारायण चकबस्त


  Oct 25, 2012| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment