Disable Copy Text

Friday, April 3, 2015

ज़माना आ गया रुसवाइयों तक



ज़माना आ गया रुसवाइयों तक तुम नहीं आये ।
जवानी आ गई तनहाइयों तक तुम नहीं आये ।।

धरा पर थम गई आँधी गगन में काँपती बिजली
घटाएँ आ गईं अमराइयों तक तुम नहीं आये ।

नदी के हाथ निर्झर की मिली पाती समंदर को
सतह भी आ गई गहराइयों तक तुम नहीं आये ।

किसी को देखते ही आपका आभास होता है
निगाहें आ गईं परछाइयों तक तुम नहीं आये ।

समापन हो गया नभ में सितारों की सभाओं का
उदासी आ गई अंगड़ाइयों तक तुम नहीं आये ।

न शम्म'अ है न परवाने हैं ये क्या 'रंग' है महफ़िल
कि मातम आ गया शहनाइयों तक तुम नहीं आये ।

~ बलबीर सिंह 'रंग'



  Sep 9, 2012| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment