बर्फ के परवत पिघलते जाऍंगे ।
बात कीजे हल निकलते जाऍंगे ।
धूप के लिक्खे को जल्दी बॉंचिये ।
बारिशों में हर्फ घुलते जाऍंगे ।
अवसरों में मुश्किलें मत देखिये ।
हाथ से अवसर निकलते जाऍंगे ।
मुश्किलों में देखिये अवसर नये ।
रास्ते खुद आप खुलते जाऍंगे ।
सब हवा कर कान देते हैं 'विजय' ।
हम हवा पर ऑंख रखते जाऍंगे ।
~ विजय वाते
Jan 14, 2012| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
बात कीजे हल निकलते जाऍंगे ।
धूप के लिक्खे को जल्दी बॉंचिये ।
बारिशों में हर्फ घुलते जाऍंगे ।
अवसरों में मुश्किलें मत देखिये ।
हाथ से अवसर निकलते जाऍंगे ।
मुश्किलों में देखिये अवसर नये ।
रास्ते खुद आप खुलते जाऍंगे ।
सब हवा कर कान देते हैं 'विजय' ।
हम हवा पर ऑंख रखते जाऍंगे ।
~ विजय वाते
Jan 14, 2012| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment