आदमी का स्वप्न? है वह बुलबुला जल का
आज बनता और कल फिर फूट जाता है
किन्तु, फिर भी धन्य ठहरा आदमी ही तो?
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है।
~ रामधारी सिंह दिनकर
Nov 9, 2010| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
आज बनता और कल फिर फूट जाता है
किन्तु, फिर भी धन्य ठहरा आदमी ही तो?
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है।
~ रामधारी सिंह दिनकर
Nov 9, 2010| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment