Disable Copy Text

Monday, April 6, 2015

बैठ लें कुछ देर

बैठ लें कुछ देर,
आओ,एक पथ के पथिक-से
प्रिय, अंत और अनन्त के,
तम-गहन-जीवन घेर।
मौन मधु हो जाए
भाषा मूकता की आड़ में,
मन सरलता की बाढ़ में,
जल-बिन्दु सा बह जाए।
सरल अति स्वच्छ्न्द
जीवन, प्रात के लघुपात से,
उत्थान-पतनाघात से
रह जाए चुप,निर्द्वन्द ।


~ सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

  Nov 14, 2010| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh 

No comments:

Post a Comment