Disable Copy Text

Wednesday, November 26, 2014

मधुस्नेह हो गया स्वप्न



मधुस्नेह हो गया स्वप्नमय
भाव हृदय के सूने घट में
हो विलीन सब
दुख के राग सुनाते गाते
पीड़ा के अभिशाप व्याल-से
काल-भाल को डसते जाते

और आह के अथक स्रोत,
इस अंतस्तल में
श्वासों के बड़वानल के मिस
दर्दीले तूफ़ान मचलते ।

समय बदलता रहा
प्रगति भी सदा रही है
रहे बदलते मीत बंधु
सारे प्रेमीजन
पर यह वसुधा वही रही है ।
इसमें कड़वे औ' मीठे
सब फल उगते हैं ।

मीठा-मीठा स्वाद
सदा ही कुछ पाते हैं
कुछ को केवल
कड़वे फल ही मिल पाते हैं ।

~ गिरिराज शरण अग्रवाल

   Jun 9, 2013

No comments:

Post a Comment