Disable Copy Text

Friday, November 28, 2014

’मीर’ को कोई क्या पहचाने



’मीर’ को कोई क्या पहचाने मेरी बस्ती में
सब शाइर हैं जाने-माने मेरी बस्ती में।

आम हुए जिसके अफ़साने मेरी बस्ती में
वो मैं ही हूँ कोई न जाने मेरी बस्ती में।

रुत क्या आए फूल खिलाने मेरी बस्ती में
हैं काशाने-ही-काशाने मेरी बस्ती में।
*काशान=ईरान में सुन्दर इमारतों, वास्तुकला और मीनारों का नगर

घुल-मिल जाने का क़ाइल हर कोई है लेकिन
हैं आपस में सब अंजाने मेरी बस्ती में।

मेरी ग़ज़लों के शैदाई घर-घर हैं लेकिन
कौन हूँ मैं यह कोई न जाने मेरी बस्ती में।

~ एहतेराम इस्लाम


   May 15, 2013 | e-kavya.blogspot.com
   Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment