फिर उसी रहगुज़ार पर शायद
हम कभी मिल सकें मगर, शायद
जिनके हम मुन्तज़र रहे उनको
मिल गये और हमसफर शायद
*मुन्तज़र=प्रतीक्षारत
जान पहचान से भी क्या होगा
फिर भी ऐ दोस्त, ग़ौर कर शायद
अजनबीयत की धुन्ध छँट जाये
चमक उठे तेरी नज़र शायद
ज़िन्दगी भर लहू रुलायेगी
यादे-याराने-बेख़बर शायद
*यादे-याराने-बेख़बर=भूले-बिसरे दोस्तों की यादें
जो भी बिछड़े, वो कब मिले हैं फ़राज़
फिर भी तू इन्तज़ार कर, शायद
~ अहमद फ़राज़
April 29, 2013 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment