Disable Copy Text

Friday, November 28, 2014

फिर उसी रहगुज़ार पर शायद



फिर उसी रहगुज़ार पर शायद
हम कभी मिल सकें मगर, शायद

जिनके हम मुन्तज़र रहे उनको
मिल गये और हमसफर शायद
*मुन्तज़र=प्रतीक्षारत

जान पहचान से भी क्या होगा
फिर भी ऐ दोस्त, ग़ौर कर शायद

अजनबीयत की धुन्ध छँट जाये
चमक उठे तेरी नज़र शायद

ज़िन्दगी भर लहू रुलायेगी
यादे-याराने-बेख़बर शायद
*यादे-याराने-बेख़बर=भूले-बिसरे दोस्तों की यादें

जो भी बिछड़े, वो कब मिले हैं फ़राज़
फिर भी तू इन्तज़ार कर, शायद

~ अहमद फ़राज़


   April 29, 2013 | e-kavya.blogspot.com
   Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment