Disable Copy Text

Friday, November 21, 2014

बनना मिटना ही क्या जीवन?



बनना मिटना ही क्या जीवन?
बढ़ना ही क्या जीवन का धन?

इन बुद-बुद को देख प्रश्न
ये सहसा मन में आते ?
बुद-बुद बन-बन मिट-मिट जाते।

मिट्टी के इन लघु दीपों से
तुम को इतनी ममता क्यों है?
भरते जाते स्नेह तरल, ये होते जाते रीते
युग-युग बीते तुम को भरते, इन को पीते-पीते।


जड़ से नेह बढ़ाने को
चेतन में यह तन्मयता क्यों है?

~ हरि वल्लभ शर्मा ‘हरि’

   Dec 3, 2013

No comments:

Post a Comment