Disable Copy Text

Wednesday, November 19, 2014

चाँद की कुछ आदतें हैं।


चाँद की
कुछ आदतें हैं।
एक तो वह पूर्णिमा के दिन
बड़ा-सा निकल आता है
बड़ा नकली
(असल शायद वही हो) ।

दूसरी यह,
नीम की सूखी टहनियों से लटककर
टँगा रहता है
(अजब चिमगादड़ी आदत !)

तथा यह तीसरी भी
बहुत उम्दा है
कि मस्जिद की मीनारों और गुंबद की पिछाड़ी से
ज़रा मुड़िया उठाकर मुँह बिराता है हमें !

यह चाँद !
इसकी आदतें कब ठीक होंगी ?

~ रघुवीर सहाय

   Oct 31, 2014

No comments:

Post a Comment