Disable Copy Text

Friday, November 21, 2014

दोस्त अहबाब की नज़रों में





दोस्त अहबाब की नज़रों में बुरा हो गया मैं
वक़्त की बात है क्या होना था क्या हो गया मैं
*दोस्त अहबाब=मित्र मंडली

दिल के दरवाज़े को वा रखने की आदत थी मुझे
याद आता नहीं कब किससे जुदा हो गया मैं
*वा=खुला

कैसे तू सुनता बड़ा शोर था सन्नाटों का
दूर से आती हुई ऐसी सदा हो गया मैं
*सदा=गूँज, प्रतिध्वनि

क्या सबब इसका था, मैं खुद भी नहीं जानता हूँ
रात खुश आ गई और दिन से ख़फ़ा हो गया मैं

भूले-बिछड़े हुए लोगों में कशिश अब भी है
उनका ज़िक्र आया कि फिर नग़्मासरा हो गया मैं
*नग़्मासरा=सुमधुर गाने वाला

~ शहरयार

   Dec 1, 2013

No comments:

Post a Comment