Disable Copy Text

Wednesday, November 26, 2014

दायरे तेरी नश्वो-नुमा में




ये दायरे तेरी नश्वो-नुमा में हायल हैं
जरा तू सोच बदल, कैद से निकल तो सही
*नश्वो-नुमा=उगाव एवं विकास, हायल=बाधा

गवाँ न जान यूँ ही मंजिलों के चक्कर में
सफ़र का लुत्फ़ उठा, ज़ाविया बदल तो सही
*ज़ाविया=नज़रिया

कहीं वजूद ही तेरा न इसमें खो जाए
बड़ा हजूम है, इस शहर से निकल तो सही

~ मेहर गेरा

   Jun 26, 2013

No comments:

Post a Comment