Disable Copy Text

Wednesday, November 19, 2014

एक रोज़ हम से कहने लगी एक गुलबदन

एक रोज़ हम से कहने लगी एक गुलबदन
ऐनक से बाँध रक्खी है क्यों आप ने रसन
*रसन=डोरी, रस्सी

मिलता है क्या इसी से ये अन्दाज़-ए-फ़िक्र-ओ-फ़न
हम ने कहा कि ऐसा नहीं है जनाब-ए-मन

बैठे जहाँ हसीन हों एक बज़्म-ए-आम में
रखते हैं हम निगाह को अपनी लगाम में

~
साग़र ख़य्यामी

   Oct 25, 2014| e-kavya.blogspot.com
   Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment