Disable Copy Text

Wednesday, November 19, 2014

कौन कहता है कि मौत आयी तो...



कौन कहता है कि मौत आयी तो मर जाऊँगा
मैं तो दरिया हूं, समन्दर में उतर जाऊँगा

तेरा दर छोड़ के मैं और किधर जाऊँगा
घर में घिर जाऊँगा, सहरा में बिखर जाऊँगा
*सहरा=सुनसान जंगल

तेरे पहलू से जो उठूँगा तो मुश्किल ये है
सिर्फ़ इक शख्स को पाऊंगा, जिधर जाऊँगा

अब तेरे शहर में आऊँगा मुसाफ़िर की तरह
साया-ए-अब्र की मानिंद गुज़र जाऊँगा
*साया-ए-अब्र=बादल की छांव; मानिंद=तरह

तेरा पैमान-ए-वफ़ा राह की दीवार बना
वरना सोचा था कि जब चाहूँगा, मर जाऊँगा
*पैमान-ए-वफ़ा=वफा का वादा

चारासाज़ों से अलग है मेरा मेयार कि मैं
ज़ख्म खाऊँगा तो कुछ और संवर जाऊँगा
*चारासाज़=इलाज़ करने वाला; मेयार=मापदंड

अब तो खुर्शीद को डूबे हुए सदियां गुज़रीं
अब उसे ढ़ूंढने मैं ता-ब-सहर जाऊँगा
*ख़ुर्शीद=सूरज; ता-ब-सहर=सुबह तलक

ज़िन्दगी शमा की मानिंद जलाता हूं ‘नदीम’
बुझ तो जाऊँगा मगर, सुबह तो कर जाऊँगा

~ अहमद नदीम क़ासमी

September 20, 2014

No comments:

Post a Comment