शैख़ जी थोड़ी सी पीकर आइये
मय है क्या शय फिर हमें बतलाइये
आप क्यों हैं सारी दुनिया से ख़फ़ा
आप भी दुश्मन मेरे बन जाइये
क्या है अच्छा क्या बुरा बंदा-नवाज़
आप समझें तो हमें समझाइये
जाने दीजे अक़्ल की बातें जनाब
दिल की सुनिये और पीते जाइये
~ सुदर्शन फ़ाकिर
Nov 7, 2013

No comments:
Post a Comment