Disable Copy Text

Wednesday, November 26, 2014

ओ क़ासिद जब तू जाए


ओ क़ासिद जब तू जाए मेरे दिलदार के आगे,
अदब से सर झुकाना हुस्न की सरकार के आगे,
मगर मुँह से न कह पाए तो आँखों से बयाँ करना,
मेरे ग़म का हर एक क़िस्सा मेरे ग़म-ख्वार के आगे.
*क़ासिद=सन्देशवाहक

~ परवीन शाकिर
   Jun 29, 2013

No comments:

Post a Comment