Disable Copy Text

Thursday, November 20, 2014

बात बस से निकल चली है



बात बस से निकल चली है
दिल की हालत सँभल चली है

जब जुनूँ हद से बढ़ चला है
अब तबीअ'त बहल चली है

अश्क़ ख़ूँनाब हो चले हैं
ग़म की रंगत बदल चली है
*ख़ूँनाब=लहू का रंग

या यूँ ही बुझ रही हैं शमएँ
या शबे-हिज़्र टल चली है
*शबे-हिज़्र=जुदाई की रात

लाख पैग़ाम हो गये हैं
जब सबा एक पल चली है
*सबा=प्रातः समीर

जाओ, अब सो रहो सितारो
दर्द की रात ढल चली है

~ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

   Nov 20, 2014

No comments:

Post a Comment