Disable Copy Text

Friday, November 21, 2014

नहीं चाहिए मुट्ठी भर आसमां



मुझे नहीं चाहिए
मुट्ठी भर आसमां
मुझे चाहिए
मेरे हिस्से की पूरी ज़मी
जिस पर .....
सदी दर सदी
पसीना बहाया मैंने
और फसल रही तुम्हारी

मुझे चाहिए मेरा हक
नहीं चाहिए खैरात
जिसे देकर हर बार
तुम मुक्त हो जाते हो
मुझ पर और मेरे पूर्वजों पर
किये गए अत्याचारों और
गुनाहों से

मुझे चाहिए समता और सम्मान
नहीं चाहिए
तुम्हारी दया, करुणा और
सहानुभूति
जिसका करके गुणगान
तुम बनते हो महान
मुझे नहीं चाहिए
अपने भीतर चलने वाले
अनुभवों की आग को
बुझाने वाली छोटी-सी
अभिव्यक्ति

मुझे चाहिए
अनुभवों से धधकता
जनसमूह विशाल
जो अपनी अभिव्यक्ति को
बना सके ‘मशाल’।

~ पूनम तुषामड़

   Dec 24, 2014

No comments:

Post a Comment