
सर में रहता है एक फ़िक्र जो मुझे जीने नहीं देता
दिल में रहता है एक इश्क जो मुझे मरने नहीं देता
फ़िक्र-ए -फ़रोद , सूद-ओ-जिआं, सताए है मुझे हर रोज़
तबील शब् में याद-ए-रफ़्तगा मुझे सोने नहीं देती
*फ़िक्र-ए-फ़रोद=पतन का खयाल; सूद-ओ-जिआं=मूल और ब्याज़; तबील शब्=गहरी रात; याद-ए-रफ़्तगा=कल की यादें
तेरे हुस्न की रानाइयां खीचे है मुझे तेरे सिम्त
ये आवारगी मेरी कहीं मुझे ठहरने नहीं देती
*रानाइयां=शरारतें[ सिम्त=पास
साकी तेरी बज़्म में मिलती रिन्दों को शराब मुफ्त
और तू मेरी हिस्से का भी मुझे पीने नही देती
*रिन्दों=पियक्कड़ों
फिरता हूँ कु ब कु लिए एक बहर पसे चस्म
पिन्दार-ओ-अना कभी मुझे रोने नहीं देता
*कु ब कु=गली दर गली; बहर पसे चस्म=आंखों का सागर; पिन्दार=सम्मान
नियाज़-ओ-इश्क का सौदा है सर की बुलंदी पे सवार
तल्ख़-ओ-तगाफुल इसे मुज़्तरिब उतरने नहीं देती
*नियाज़-ओ-इश्क=इश्क़ की तमन्ना; सौदा=पागलपन; तल्ख़-ओ-तगाफुल=कड़वाहट
~ 'मुज़्तरिब'
Nov 16, 2013
No comments:
Post a Comment