Disable Copy Text

Wednesday, November 26, 2014

चाँद का टीका लगाकर कौन



चाँद का टीका लगाकर कौन आया है
फूल चम्पा के सजाकर
कौन आया है

एक पहचानी हुई खु़शबू हवाओं में
दूर तक कोई नहीं लेकिन निगाहों में
उम्र भर एक स्वप्न से रिश्ता निभाया है
भोर की मेंहदी रचाकर
कौन आया है

घंटिया सी बज रही हैं आज फिर तन में
आरती होने लगी भीतर कहीं मन में
दीप की लौ सा नजर में झिलमिलाया है
रात के घुँघरू सजा कर
कौन आया है

सूर्य की पहली किरन सी मुस्कराहट है
मन को विचलित कर रही ये किसकी आहट है
पूर्व के आलोक सा जो मन पे छाया है
घूप का चंदन लगा कर
कौन आया है

सच कहूँ तो आज काबू में नहीं है मन
दूर तक अहसास पर छाया गुलाबीपन
एक मादक स्वप्न आँखों में समाया है
ये निगाहों को झुका कर
कौन आया है

रात का काजल लगा कर कौन आया है
फूल चम्पा के सजाकर
कौन आया है.

~ अशोक रावत

   Jul 4, 2013

No comments:

Post a Comment