जितना भी उसको सोचूँ उतना ही दूर पाऊँ
जितना भी उसको चाहूँ, ख़ुद ही बिखरता जाऊँ
मैं आम सा मुसाफ़िर, बे-आस - बे-सहारा
वो दूर कहीं बसता, एक आसमाँ का तारा
मैं रेत से उलझता, सहराओं की हवा का -
वो साहिलों पे ठंढी बाद-ए-सबा का, झोंका।
हाँ, फ़र्क तो बहुत है,
पर बात ये फ़कत है
मैं लाख टूट जाऊँ,
पर ये न होगा मुझसे
मैं उस को भूल जाऊँ।
~ 'नामालूम'
Nov 6, 2014
जितना भी उसको चाहूँ, ख़ुद ही बिखरता जाऊँ
मैं आम सा मुसाफ़िर, बे-आस - बे-सहारा
वो दूर कहीं बसता, एक आसमाँ का तारा
मैं रेत से उलझता, सहराओं की हवा का -
वो साहिलों पे ठंढी बाद-ए-सबा का, झोंका।
हाँ, फ़र्क तो बहुत है,
पर बात ये फ़कत है
मैं लाख टूट जाऊँ,
पर ये न होगा मुझसे
मैं उस को भूल जाऊँ।
~ 'नामालूम'
Nov 6, 2014
No comments:
Post a Comment