
किसकी आवाज़ कान में आई
दूर की बात ध्यान में आयी
आप आते रहे बुलाते रहे
आने वाली एक आन में आयी
यह किनारा चला कि नाव चली
कहिये क्या बात ध्यान में आयी!
इल्म क्या इल्म की हकीक़त क्या
जैसी जिसके गुमान में आयी
आँख नीचे हुई अरे यह क्या
यूं गरज़ दरम्यान में आयी
मैं पयम्बर नहीं यगाना सही
इस से क्या कसर शान में आयी
~ यगाना चंगेज़ी
Feb 12, 2013| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment