
तू है मेरा के तेरे सिवा कौन है
मैं हूँ तेरा तो मुझसे जुदा कौन है
क्यूँ परेशां हूँ तेरे होते हुए
तू जो खुश है तो मुझसे ख़फ़ा कौन है
फूल कागज़ के हैं देखने के लिए
घर सजा लीजिये सूँघता कौन है
~ अनवारे इस्लाम
Feb 19, 2013| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment