Disable Copy Text

Tuesday, March 31, 2015

हमेशा देर कर देता हूँ मैं

 

हमेशा देर कर देता हूँ मैं

ज़रूरी बात कहनी हो
कोई वादा निभाना हो
उसे आवाज़ देनी हो
उसे वापस बुलाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं

मदद करनी हो उसकी
यार का धाढ़स बंधाना हो
बहुत देरीना* रास्तों पर
किसी से मिलने जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
*देरीना = पुराने
 
बदलते मौसमों की सैर में
दिल को लगाना हो
किसी को याद रखना हो
किसी को भूल जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं

किसी को मौत से पहले
किसी ग़म से बचाना हो
हक़ीक़त और थी कुछ
उस को जा के ये बताना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं

~ मुनीर नियाज़ी


  May 19, 2012| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh 


http://www.youtube.com/watch?v=0zBhOP-4MB8
Hameisha deir kar deita hooN (Died on Dec. 26,...

No comments:

Post a Comment