Disable Copy Text

Tuesday, March 31, 2015

मोहब्बत को गले का हार भी



मोहब्बत को गले का हार भी करते नहीं बनता
कुछ ऐसी बात है इनकार भी करते नहीं बनता

ख़ुलूसे-नाज़ की तौहीन भी देखी नहीं जाती
शऊरे-हुस्न को बेदार भी करते नहीं बनता
*ख़ुलूस=निष्कपट, शऊर=तमीज़, बेदार=सचेत

तुझे अब क्या कहे ऐ मेहरबा अपना ही रोना है
कि सारी जिंदगी ईसार भी करते नहीं बनता
*ईसार=त्याग, (self-denial)

भंवर से जी भी घबराता है लेकिन क्या किया जाए
तवाफे-मौजे-कमरफ़्तार भी करते नहीं बनता
*तवाफे-मौजे-कमरफ़्तार=धीमी रफ्तार से लहर (भँवर) के चक्कर लगाना

इसी दिल को भरी दुनिया के झगडे झेलने ठहरे
यही दिल जिसको दुनियादार भी करते नहीं बनता

जलाती है दिलो को सर्द-महरी भी ज़माने की
सवाले-गर्मी-ए-बाज़ार भी करते नहीं बनता
*सर्द-महरी=कठोरता, सवाले-गर्मी-ए-बाज़ार=सवालो से बाज़ार गर्म करना

उनकी तवज्जो ऐसी मुमकिन नहीं लेकिन
ज़रा सी बात पर इसरार भी करते नहीं बनता
*तवज्जो=ध्यान देना, इसरार=आग्रह, जिद

~ महबूब खिंजा


   Dec 20, 2012| e-kavya.blogspot.com
   Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment