
मोहब्बत को गले का हार भी करते नहीं बनता
कुछ ऐसी बात है इनकार भी करते नहीं बनता
ख़ुलूसे-नाज़ की तौहीन भी देखी नहीं जाती
शऊरे-हुस्न को बेदार भी करते नहीं बनता
*ख़ुलूस=निष्कपट, शऊर=तमीज़, बेदार=सचेत
तुझे अब क्या कहे ऐ मेहरबा अपना ही रोना है
कि सारी जिंदगी ईसार भी करते नहीं बनता
*ईसार=त्याग, (self-denial)
भंवर से जी भी घबराता है लेकिन क्या किया जाए
तवाफे-मौजे-कमरफ़्तार भी करते नहीं बनता
*तवाफे-मौजे-कमरफ़्तार=धीमी रफ्तार से लहर (भँवर) के चक्कर लगाना
इसी दिल को भरी दुनिया के झगडे झेलने ठहरे
यही दिल जिसको दुनियादार भी करते नहीं बनता
जलाती है दिलो को सर्द-महरी भी ज़माने की
सवाले-गर्मी-ए-बाज़ार भी करते नहीं बनता
*सर्द-महरी=कठोरता, सवाले-गर्मी-ए-बाज़ार=सवालो से बाज़ार गर्म करना
उनकी तवज्जो ऐसी मुमकिन नहीं लेकिन
ज़रा सी बात पर इसरार भी करते नहीं बनता
*तवज्जो=ध्यान देना, इसरार=आग्रह, जिद
~ महबूब खिंजा
Dec 20, 2012| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment