Disable Copy Text

Monday, March 30, 2015

तुम्हें खोजता था मैं



तुम्हें खोजता था मैं,
पा नहीं सका,
हवा बन बहीं तुम, जब
मैं थका, रुका ।

मुझे भर लिया तुमने गोद में,
कितने चुम्बन दिये,
मेरे मानव-मनोविनोद में
नैसर्गिकता लिये;

*मनोविनोद=मनोरंजन, नैसर्गिक=प्राकृतिक

सूखे श्रम-सीकर वे
छबि के निर्झर झरे नयनों से,
शक्त शिरा‌एँ हु‌ईं रक्त-वाह ले,
मिलीं - तुम मिलीं, अन्तर कह उठा
जब थका, रुका ।

*श्रम-सीकर=पसीना, निर्झर=झरना,
*शक्त (शक्तिमय) शिरा‌एँ (धमनियाँ) हु‌ईं रक्त-वाह (रक्त का प्रवाह) ले

~ सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"


   Feb 15, 2013| e-kavya.blogspot.com
   Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment