Disable Copy Text

Sunday, March 1, 2015

जितना कम सामान रहेगा



जितना कम सामान रहेगा
उतना सफ़र आसान रहेगा

जितनी भारी गठरी होगी
उतना तू हैरान रहेगा

उससे मिलना नामुमक़िन है
जब तक ख़ुद का ध्यान रहेगा

हाथ मिलें और दिल न मिलें
ऐसे में नुक़सान रहेगा

जब तक मन्दिर और मस्जिद हैं
मुश्क़िल में इन्सान रहेगा

‘नीरज’ तो कल यहाँ न होगा
उसका गीत-विधान रहेगा

~ गोपाल दास नीरज
   Feb 27, 2015 | e-kavya.blogspot.com
   Ashok Singh

No comments:

Post a Comment