Disable Copy Text

Saturday, March 14, 2015

पंडित जी भी पीते हैं सिगरेट आजकल



पंडा जी भी पैंट पहन कर घूम रहे हैं
बाबा जी भी मिस नर्गिस को चूम रहे हैं
जो गाँधीवादी बनने का हैं दम भरते,
वे भी खोकर होश, नशे में झूम रहे हैं
ताल-ताल पर झुला रहे हैं पैंट आजकल
पंडित जी भी पीते हैं सिगरेट आजकल 


यह जो उजला-उजला-सा गेहूँ मिलता है
उसको खाकर क्या न कमल-उर का खिलता है !
और 'मिलो' के तो अनेक गुण कैसे गायें ?
हम काले कमजोर, किस तरह इसे पचायें ?
दिन-भर फूला-सा रहता है पेट आजकल
पंडित जी भी पीते हैं सिगरेट आजकल

श्रम को जो दंडवत दूर ही से करता था
जरा डाँट सुन बिना मौत ही के मरता था
कर में लिए कुदाल मूस खनता चलता था
बिना लिए कुछ नहीं द्वार पर से टलता था
वही मँगरुआ, जल्द न करता भेंट आजकल
पंडित जी भी पीते हैं सिगरेट आजकल

चिड़ीमार! मत झिझको, मन में शर्म न लाओ
जो सद्गुण हों बचे हृदय से दूर भगाओ
होती है तारीफ सभाओं में भट्ठी की
अब न ओट के लिए जरूरत है टट्टी की
नाचो, खुलकर करो खूब आखेट आजकल
पंडित जी भी पीते हैं सिगरेट आजकल

~ रामजीवन शर्मा 'जीवन'
   March 14, 2015 | e-kavya.blogspot.com
   Ashok Singh

No comments:

Post a Comment